[ad_1]
![आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे: तेज रफ्तार बस की टक्कर से पलटी जेसीबी, चालक की मौत; तीन लोग गंभीर रूप से घायल JCB driver killed while three seriously injured in bus collision on Agra Lucknow Expressway in mainpuri](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/02/aagara-lkhanauu-ekasaparasava-taja-rafatara-bsa-ka-takakara-sa-palta-jasab-calka-ka-mata_1693674313.jpeg?w=414&dpr=1.0)
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे: तेज रफ्तार बस की टक्कर से पलटी जेसीबी, चालक की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में शुक्रवार की देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार बस ने जेसीबी पर पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में जेसीबी पलट गई और चालक की मौत हो गई। वहीं बस चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज, सैफई में भर्ती कराया।
हादसा करहल थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात हुआ। आगरा से लखनऊ की तरफ जा रही जेसीबी में माइल स्टोन 89 किमी पर दिल्ली से लखनऊ जा रही बस ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जेसीबी पलट गई। बस डिवाइडर तोड़कर लखनऊ से आगरा वाली साइट पर चली गई।
यह भी पढ़ेंः- सर्किट हाउस का सच: जहां भूतों का खौफ वहां सीएम योगी ने यूं बिताई एक रात…फिर बताया सन्नाटे में क्या हुआ था
हादसे में जेसीबी चालक नागेंद्र निवासी बिधूना, औरैया की मौत हो गई। बस चालक सहित तीन लोग गभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक केपी सिंह ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से घायलों को मेडिकल कॉलेज, सैफई भेजा। उधर सैफई थाना पुलिस ने जेसीबी चालक का शव को पोस्टमॉर्टम के लिए इटावा भेजा। बस की सावरियों को दूसरी बस से गंतव्य स्थान को भेजा गया।
[ad_2]
Source link