[ad_1]
![आगरा विश्वविद्यालय: रिश्वतखोर कर्मचारी निलंबित, वीडियो हुआ था वायरल; परीक्षा विभाग में है तैनात employee of the examination department has been suspended on charges of taking bribe](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/17/agra-news_1697514886.jpeg?w=414&dpr=1.0)
रिश्वत लेते हुआ वीडियो वायरल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में ऑनलाइन सेक्शन में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सिंहपाल सिंह को निलंबित कर दिया गया है। सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सिंहपाल सिंह परीक्षा विभाग में रुपये लेता नजर आया है। इसे संज्ञान में लेकर रात में कुलसचिव ने उसे निलंबित कर दिया।
डाॅ. आंबेडकर विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. राजीव कुमार ने बताया कि परीक्षा विभाग में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सिंहपाल सिंह वीडियो में किसी व्यक्ति से धन लेता नजर आ रहा है। परीक्षा नियंत्रक की संस्तुति के बाद और कुलपति प्रो. आशु रानी के अनुमोदन के बाद सिंहपाल सिंह को निलंबित किया गया है। निलंबन की अवधि में सिंहपाल सिंह को आईटीएचएम (संस्कृति भवन) से संबद्ध रखा जाएगा।
विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के ऑनलाइन सेक्शन में हाल में ही कई गड़बड़ियों के आरोप लगे थे। यह वीडियो वायरल होते ही कर्मचारियों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं हैं।
[ad_2]
Source link