Our Social Networks

आगरा: हाईवे के चौड़ीकरण कार्यों में घपला…, भाजपा विधायक ने उठाए ये सवाल

आगरा: हाईवे के चौड़ीकरण कार्यों में घपला…, भाजपा विधायक ने उठाए ये सवाल

[ad_1]

Agra Scam in highway widening works BJP MLA raised these questions

डॉ. जीएस धर्मेश
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


आगरा छावनी के विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने ग्वालियर हाईवे के चौड़ीकरण के कार्यों में घपलेबाजी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि मानकों की अनदेखी की जा रही है। छह लेन का काम बेहद धीमी गति से किया जा रहा है। घपले की जांच किसी अन्य एजेंसी से कराई जाए।

मंडलायुक्त को भेजा पत्र

विधायक ने मंडलायुक्त को भेजे पत्र में कहा है कि सड़क चौैड़ीकरण में जेसीबी से दोनों तरफ खुदाई की जा रही है। कहीं चौैड़ाई कम तो कहीं ज्यादा कर दी गई है। पत्थर की सफेद गिट्टी भी बहुत कम मात्रा में डाली गई है। सफेद गिट्टी पर बिना मोरंग के सड़क बिछा दी गई। इस कार्य में बड़े पैमाने पर घपलेबाजी व भ्रष्टाचार किया गया है।

ये भी पढ़ें –  आगरा में चोर हुए सक्रिय:  दो घरों में 29 लाख की चोरी, लखनऊ में तैनात महिला सिपाही का घर भी किया साफ

ये लगाया गया आरोप

पत्र में कहा गया है कि काम की गति बेहद धीमी है। दुकानों के सामने चार महीने से खोदकर छोड़ दिया गया है। दुकानदार परेशान हैं। उनकी दुकानों के सामने वाहन तक खड़ा करना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया मगर काम में तेजी नहीं आ सकी है। विभागीय अधिकारियों के मुआयना नहीं करने से ठेकेदार मनमाना कार्य कर रहा है। करोड़ों के प्रोजेक्ट में धांधली की जांच किसी अन्य एजेंसी से स्वतंत्र रूप से कराई जाए, ताकि घोटाला करने वालों पर कार्रवाई हो सके।

ये भी पढ़ें –  तंत्र-मंत्र: सोने के जेवर बने लकड़ी के मोती और ताबीज, तांत्रिक की हरकत से उड़े घरवालों के होश; फिर ये हुआ

 

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *