[ad_1]
![आरएसएस प्रमुख बोले: स्वयंसेवकों की संख्या और बढ़ाने की जरूरत, शक्ति से सज्जन लोगों की सुरक्षा होगी RSS chief said: there is a need to increase number of swayamsevaks](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/19/750x506/mohan-bhagwat_1689788315.jpeg?w=414&dpr=1.0)
गाजीपुर में संघ प्रमुख मोहन भागवत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संघ का कार्य लोक संग्रह है। इस शक्ति से सज्जन लोगों की सुरक्षा होगी। समाज की अपेक्षाएं बढ़ रही हैं। अब जरूरत स्वयंसेवकों की संख्या बढ़ाने की है। इस दिशा में तेजी से काम करना है। यह कहना राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत का। वह बुधवार की देर शाम वाराणसी स्थित विश्व संवाद केंद्र में संघ के पदाधिकारियों से बात कर रहे थे।
आरएसएस प्रमुख बुधवार सुबह जल्दी उठे और पूजा-पाठ करके गाजीपुर रवाना हो गए। गाजीपुर स्थित सिद्धपीठ हथियाराम मठ में देर शाम तक रहे, फिर लौटकर काशी आए। उन्होंने विश्व संवाद केंद्र में संघ के पदाधिकारियों से बात की और विभिन्न आयामों पर चर्चा की है।
ये भी पढ़ें: सिद्धपीठ हथियाराम मठ पहुंचे संघ प्रमुख मोहन भागवत, देवी बुढ़िया माई के दरबार में टेका मत्था
सरसंघचालक गुरुवार सुबह मिर्जापुर स्थित सक्तेशगढ़ में अड़गड़ानंद महाराज और अमरावती में हंसबाबा आश्रम जाएंगे। संतों के सानिध्य में रहेंगे। देश व सामाजिक बदलाव पर बात करेंगे। शुक्रवार को काशी के धंधेश्वर महादेव शाखा में शामिल होंगे।
[ad_2]
Source link