[ad_1]
![आलोक हत्याकांड: आधी रात में हुआ मुठभेड़ में ढेर शहबाज का पोस्टमार्टम, लगी थीं चार गोलियां; शव लेने कोई न आया Shahjahanpur Alok Gupta murder case Post mortem of criminal Shahbaz killed in encounter conducted at midnight](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/20/shahjahanpur-alok-gupta-murder-case_1695192381.jpeg?w=414&dpr=1.0)
Shahjahanpur Alok Gupta murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा थाना इलाके के बाजार निवासी असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता (36) की हत्या के आरोपी मोहल्ला सराय निवासी शाहबाज को पुलिस ने मंगलवार देर शाम मुठभेड़ में मार गिराया। बवाल से बचने के लिए पुलिस ने आधी रात में उसके शव का पोस्टमार्टम कराया है।
खबर लिखे जाने तक उसके शव को लेने के लिए परिवार का कोई सदस्य नहीं आया। मंगलवार को न्यायालय में पेश करने के लिए जाते समय शाहबाज ने दरोगा की पिस्टल छीनकर भागने का प्रयास किया था। पुलिस में नेशनल हाईवे पर बतलैया गांव के पास खेत में हुई मुठभेड़ में उसे ढेर कर दिया था।
रात में उसे सीएचसी तिलहर लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित और हमलावर अलग समुदाय के होने के कारण माहौल बिगड़ने की आशंका के मद्देनजर रात में ही पुलिस को अलर्ट कर दिया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज में भी पुलिस को तैनात कर दिया गया था।
रात में ही डीएम की अनुमति से पोस्टमार्टम की तैयारी की गई। आधी रात के बाद करीब 1:30 बजे उसके शव को पोस्टमार्टम हाउस लाया गया। जहां उसका पोस्टमार्टम कराया गया। उसको चार गोली लगी हैं, जो पेट और सीने पर लगी हैं।
[ad_2]
Source link