छोटे परदे पर लगातार सक्रिय रहने वाली अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बड़ी तमन्ना है कि उनके दौर के तमाम हीरो की इन दिनों हिट हो रही फिल्मों की तरह एक फिल्म उनकी भी हिट हो जाए। इसके लिए वह तमाम जुगतें भी भिड़ाती रहती हैं। निर्देशक प्रियदर्शन और वीनस म्यूजिक कंपनी प्रबंधन को साध कर उन्होंने पिछली कोशिश फिल्म ‘हंगामा 2’ में की थी, लेकिन फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया। अब वह ऐसी ही एक कोशिश टी सीरीज और अबन्दंशिया एंटरटेनमेंट की मदद से फिल्म ‘सुखी’ में करने वाली हैं।
लेकिन, फिल्म ‘सुखी’ के लिए इंटरव्यू देने के लिए उन्होंने जिस तरह के नखरे दिखाए हैं, उससे इस फिल्म का भी अपशकुन होता दिख रहा है। अबन्दंशिया एंटरटेनमेंट कंपनी की साख हाल के दिनों में विद्या बालन की हिट फिल्मों ‘शकुंतलादेवी’, ‘शेरनी’ और ‘जलसा’ जैसी कामयाब फिल्मों से बनी है। कंपनी ने इसके पहले सोनाक्षी सिन्हा के साथ ‘नूर’ और हाल के दिनों में नुसरत भरूचा के साथ ‘छोरी’ जैसी फिल्में भी बनाईं लेकिन फिल्म ‘शकुंतला देवी’ को जो अंतर्राष्ट्रीय ख्याति मिली, उसके मुकाबले शिल्पा शेट्टी की फिल्म ‘सुखी’ की पहले दिन की ओपनिंग पर ही सवाल उठने लगे हैं।
TGIF: ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में गायक भजन कुमार की भूमिका में नजर आएंगे विक्की कौशल, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
मंगलवार को शिल्पा शेट्टी इस फिल्म को लेकर तय किए इंटरव्यू को लेकर इतनी नर्वस दिखीं कि दो घंटे के अंतराल में उनके इंटरव्यू का समय तीन बार बदला। आखिरी बार तो इंटरव्यू के लिए बुलाई गई मीडिया जब टी सीरीज के दफ्तर पहुंच गई तब उनके इंटरव्यू का समय बदल गया। देर से पहुंची शिल्पा शेट्टी के चेहरे का नूर भी इस मौके पर गायब दिखा। अगले महीने रिलीज के लिए प्रस्तावित शिल्पा की फिल्म ‘सुखी’ का भी नूर बॉक्स ऑफिस पर बनता दिख नहीं रहा।
Shafaq Naaz: ‘उसने हमारे रिश्ते की बेइज्जती की है’, शफक नाज ने खोली अविनाश सचदेव की पोल पट्टी
लोगों का मानना यही है कि फिल्म को सीधे ओटीटी पर ही जाना था लेकिन ओटीटी की तरफ से लगी शर्त के चलते ही अब ये फिल्म पहले सिनेमाघरों तक पहुंच पा रही है। फिल्म ‘सुखी’ का निर्देशन नवोदित निर्देशक सोनाली जोशी ने किया है। विजय सेतुपति औऱ तृषा की सुपरहिट तमिल फिल्म ‘96’ से प्रेरित इस फिल्म में शिल्पा जोशी ने एक ऐसी महिला का किरदार निभाया है जो 17 साल बाद कॉलेज के रीयूनियन में पहुंचती है और इसके चलते उसकी जिंदगी में बड़ा बदलाव आ जाता है।
Shafaq Naaz: ‘उसने हमारे रिश्ते की बेइज्जती की है’, शफक नाज ने खोली अविनाश सचदेव की पोल पट्टी
टी सीरीज और अबन्दंशिया एंटरटेनमेंट की इस साझा प्रस्तुति में अमित साध भी एक दिलचस्प किरदार निभा रहे हैं। हालांकि, वह अपनी इस भूमिका को महज एक कैमियो से ज्यादा कुछ नहीं मानते हैं। बताते हैं कि अमित साध ने ये फिल्म सिर्फ इसलिए कर ली है क्योंकि वह अबन्दंशिया की वेब सीरीज ‘ब्रीद’ के दोनों सीजन में काम कर चुके हैं और इसके तीसरे सीजन मे भी उनकी मुख्य भूमिका है।