[ad_1]
![एक महीने बाद थी शादी: गणेश विसर्जन करने जा रहे युवक की मेटाडोर से गिरकर मौत, परिवार में छाया मातम Young man going for Ganesh immersion dies after falling from matador](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/26/mataka-ajaya-mahara_1695670318.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मृतक अजय माहौर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
अलीगढ़ के सासनी गेट से गणेश प्रतिमा लेकर राजघाट जा रहे युवक की छेरत से पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सोमवार की दोपहर हुई इस दुर्घटना के समय युवक प्रतिमा के साथ डीसीएम मेटाडोर में सवार था, जिससे गिरकर वह किसी अन्य वाहन की चपेट में आकर जख्मी हो गया। आनन फानन में उसे दीनदयाल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की शादी नवंबर में होनी थी।
सासनी गेट के मोहल्ला लड़िया निवासी 20 वर्षीय अजय माहौर पुत्र भवानी सिंह माहौर मूर्ति ढलाई का काम करता है। अजय चार भाई बहन थे। मोहल्ले में गणेश स्थापना की गई। वहां हर दिन पूजा अर्चना होती रही। सोमवार को गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए सभी लोग मेटाडोर से राजघाट जा रहे थे। मेटाडोर में डीजे साउंड भी था। दोपहर दो बजे के आसपास छेरत के पास पहुंचे।
तभी अजय अचानक मेटाडोर से गिरकर किसी वाहन की चपेट में आ गया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, तब तक वह जख्मी हो गया। आनन फानन उसे दीनदयाल अस्पताल लाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस सूचना पर परिजन पहुंच गए और परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया कि नवंबर में उसकी शादी होनी थी। दिल्ली में रिश्ता तय हुआ था। परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं। देर शाम तक पुलिस को किसी ने इसकी सूचना नहीं दी। हां, जवां पुलिस को जरूर यह जानकारी थी कि कोई सड़क दुर्घटना हुई है।
[ad_2]
Source link