Our Social Networks

एक्शन में ट्रैफिक पुलिस: बिना परमिट व फेल फिटनेस वाले 188 ई-रिक्शा सीज, कई वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

एक्शन में ट्रैफिक पुलिस: बिना परमिट व फेल फिटनेस वाले 188 ई-रिक्शा सीज, कई वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

[ad_1]

188 e-rickshaws seized without permit and failed fitness

ई रिक्शा।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


शहर में बिना परमिट और पंजीकरण के चलने वाले 188 ई-रिक्शा को ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को सीज किया। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 2299 दुपहिया, तीन पहिया और चार पहिया वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अधिकतर बाइक सवार बिना हेलमेट, तीन सवारी और बिना नंबर प्लेट के वाहन चलाते हुए मिले। इन सभी से 211200 जुर्माना वसूला गया।

यह भी पढ़ें- Navratri 2023: वाराणसी में एक क्विंटल पंचमेवा से बन रहे माता के वस्त्र, पंडाल में दिखेगी आदियोगी की झलक

अपर पुलिस आयुक्त कानून व व्यवस्था एस चन्नप्पा ने बताया कि पिछले हफ्ते ऑटो यूनियन पदाधिकारियों संग हुई बैठक में तय हुआ था कि बिना परमिट और फिटेनस के एक भी वाहन शहर में चल नहीं पाएंगे। फिटेनस फेल और परमिट के बगैर भी ई-रिक्शा संचालन करने वालों के खिलाफ सुबह से लेकर शाम तक अभियान चलाया गया। अभियान में डीसीपी यातायात विक्रांत वीर, एडीसीपी राजेश पांडेय और एसीपी विकास श्रीवास्तव शामिल रहे। शहर और देहात के बार्डर पर पुलिसकर्मियों की टीम गठित करते हुए आगे भी कार्रवाई होगी। उधर, चिरईगांव के संदहा चौराहे पर सोमवार की शाम बिना परमिट के तीन पहिया वाले दस वाहनों का चालान किया गया।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *