[ad_1]
बदमाश शाहबाज को अपनों के हाथों से मिट्टी भी नसीब न हुई
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा के बाजार मोहल्ले में असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक गुप्ता की चाकुओं से गोदकर हत्या करने के आरोपी मोहल्ला सराय निवासी शाहबाज के सीने पर पुलिस ने चार गोलियां मारी थीं। गोलियां आरपार हो गईं। आधी रात में शव का पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। मोहल्ले के लोगों द्वारा शव लेने से इन्कार करने पर पूर्व सभासद ने सुपुर्दे खाक कराया।
इस बीच मोहल्ले वाले नमाज-ए-जनाजा में भी शामिल नहीं हुए। मंगलवार तड़के आलोक गुप्ता की हत्या के बाद उनके छोटे भाई प्रशांत द्वारा सिर पर लकड़ी की पटली मारने से घायल हुए बदमाश शाहबाज को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था।
शाम को कटरा सीएचसी में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद पुलिस टीम उसे न्यायालय में पेश करने शाहजहांपुर ला रही थी। रास्ते में पुलिस वाहन के सामने गाय आने पर स्पीड धीमी हुई तो शाहबाज दरोगा इतेश तोमर की सरकारी पिस्टल छीनकर भागने लगा।
पुलिस ने पीछा किया तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में शाहबाज को गोली लग गई। उसे गंभीर हालात में सीएचसी ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई थी। लोगों को अंदेशा था कि शव को राजकीय मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में लाया जाएगा। वहां पर पुलिस तैनात कर दी गई थी। पुलिस ने शव को रात करीब डेढ़ बजे सीधे पोस्टमार्टम हाउस में भेज दिया।
[ad_2]
Source link