[ad_1]
भजन गायक अनूप जलोटा वार्ता करते हुए
– फोटो : संवाद
विस्तार
भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा का कहना है कि हमने ओमकारम नाम से एक मिशन तैयार किया है, जिसमें हम ओमकारम के माध्यम से देश की जितनी भी नदियों के घाट हैं, वहां कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे और उन शहरों की प्रतिभाओं को सामने लाएंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पूरा सहयोग मिल रहा है।
मेला श्रीदाऊजी महाराज के पंडाल में आयोजित भजन संध्या प्रस्तुति देने से पहले अनूप जलोटा ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि ओमकारम के तहत पूरे देश में 121 कार्यक्रम किए जाएंगे। 121 वां कार्यक्रम झेलम नदी के तट पर होगा। इसकी शुरुआत गोरखपुर से कर चुके हैं। अब वाराणसी और प्रयागराज जाएंगे। उन्होंने कहा कि वही चीज अमर होगी, जो हृदय तक पहुंचेगी। हृदय तक वहीं पहुंचेगी, जो सरल होगी। हम हमेशा शब्दों को महत्व देते हैं। संत, कवियत्रियां जैसे मीरा आदि की रचनाओं को हम सुंदर शब्दों में प्रस्तुत करने की कोशिश करते हैं।
इससे पहले उन्होंने काका हाथरसी को लेकर निकाली गई पत्रिका को काफी उपयोगी बताया और उन्हें नमन किया। उन्होंने कहा कि उन्हें हाथरस की मशहूर हींग बहुत पसंद है। यहां की हींग थोड़ी सी डाल दीजिए तो सारे हिंदुस्तान को महका देती है। पहले हम यहां आए थे, तो लेकर गए थे। इस मौके पर जिला पर्यटन सूचना अधिकारी विशाल श्रीवास्तव व आबकारी इंस्पेक्टर क्षितिज कुमार मौजूद थे।
[ad_2]
Source link