[ad_1]
![कातिल बड़ी बहन की कहानी: शिल्पी पर था गुस्सा, रोशनी बीच में आई तो उसे भी मार दिया, ये सुन उड़े मां-बाप के होश Story of murdered elder sister, Shilpi was angry, when Roshni intervened, she was killed too, parents were sho](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/10/kanpur_1696894022.jpeg?w=414&dpr=1.0)
etawah murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इटावा जिले में एक सप्ताह पहले घर आए प्रेमी के साथ दोनों बहनों ने अंजली को देख लिया था। शिल्पी ने इसकी शिकायत माता-पिता से की थी। तबसे अंजली शिल्पी से गुस्सा चल रही थी। वह इतनी आक्रोशित थी कि रविवार शाम उसे अकेला पाकर कमरे में फावड़ा लेकर मार डाला।
इस बीच ही चीख सुनकर सबसे छोटी बहन रोशनी आ गई, तो अंजली ने दूसरे कमरे में ले जाकर उसे भी मार डाला। पुलिस की पूछताछ में आरोपी अंजली ने बयान दर्ज कराया कि शाम करीब पांच बजे माता-पिता खेत पर गए थे। दो भाई बकरियां चराने गए थे। सभी के आने में लगभग एक घंटे का समय था।
ऐसे में घर के एक कमरे में शिल्पी के साथ खेलते-खेलते अंजली ने उस पर फावड़े से हमला कर दिया। रोशनी की चीख सुनकर आंगन में खेल रही रोशनी दौड़कर आ गई। उसने खून से लथपथ शिल्पी को देख, तो वह चिल्लाकर रोने लगी। इस पर उसका मुंह बंद करके दूसरे कमरे में ले गई।
[ad_2]
Source link