[ad_1]
![काम की बात: स्मार्टवॉच से BP चेक करना है खतरनाक, जानें क्या कहते हैं डॉक्टर? Why blood pressure is to measure from smartwatches is so dangerous](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/30/750x506/bp-from-watch_1693379431.jpeg?w=414&dpr=1.0)
BP FROM WATCH
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पिछले कुछ वर्षों में स्मार्ट वियरेबल जैसे स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड ने काफी तरक्की की है। स्मार्टवॉच और फिटनेस बैंड के जरिए ब्लड प्रेशर, ईसीजी और ब्लड ऑक्सीजन लेवल को सटीक तौर पर मॉनिटर करने का दावा किया जा रहा है। 2009 में Fitbit ने वियरेबल मार्केट में एंट्री की थी और अपने फिटनेस बैंड से स्टेप को काउंट करने का दावा किया था। अब करीब 13 साल बाद स्मार्टवॉच हार्ट रेट, ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सीजन और ईसीजी रिपोर्ट तक देने का दावा कर रही हैं। आज तो मार्केट में ऐसे बैंड और स्मार्टवॉच हैं जो बॉडी टेंपरेचर को भी ट्रैक करने का दावा कर रही हैं, लेकिन खासतौर पर ब्लड प्रेशर के लिए स्मार्टवॉच पर निर्भर रहना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि हम ऐसा क्यों कह रहे हैं?
[ad_2]
Source link