[ad_1]
रामपुर।
जिला गांधी स्टेडियम रामपुर में जनपदीय खो-खो बालक और बालिका वर्ग अंडर-19 और अंडर-14 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। अंडर-14 बालिका वर्ग में पत्थरखेड़ा विजयी रहा। वहीं अंडर-14 बालक वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज काशीपुर की टीम विजेता रही।
अंडर-14 बालिका वर्ग के पहले सेमीफाइनल में काशीपुर की टीम का मुकाबला सूरज सिंह की टीम से हुआ। इसमें काशीपुर की टीम ने मैच जीता, जबकि पत्थरखेड़ा का मुकाबला ग्रीन गार्डन की टीम से हुआ, जिसमें पत्थरखेड़ा की टीम विजयी रही। इसके बाद फाइनल मुकाबले में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पत्थरखेड़ा की टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज काशीपुर की टीम को हराकर जीत दर्ज की।
बालिका अंडर-19 के सेमीफाइनल मुकाबलों को समय कम होने के कारण रोक दिए गए। अंडर-14 बालक वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबले में चार टीमों के बीच मैच हुए, जिसमें उच्च माध्यमिक विद्यालय घाटमपुर रामपुर को हराकर राजकीय इंटर कॉलेज काशीपुर और जुल्फिकार इंटर कॉलेज रामपुर को हराकर उच्च माध्यमिक विद्यालय सनैया जट विजेता रहा। फाइनल में काशीपुर की टीम जीती।
अंडर-19 बालक वर्ग में काशीपुर, हीरा इंटर कॉलेज, ग्रीन गार्डन और राजकीय राजा इंटर कॉलेज की टीमें सेमीफाइनल में पहुंची। जिसमें फाइनल मुकाबला काशीपुर और ग्रीन गार्डन के बीच खेला गया, जिसमें काशीपुर की टीम ने अल्पसंख्यक ग्रीन गार्डन की टीम को 13-12 से हराकर विजेता बनी।
इससे पहले नफीस और अरविंद कुमार भास्कर ने खिलाड़ियों से परिचय करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस दौरान जिला क्रीड़ा सचिव प्रभु दयाल, राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य जमील अहमद, डॉ. अनूप कुमार सिंह, सलीम युसूफ जैदी, तुषार शर्मा, मनोज कुमार, विजय कुमार, ममता देवी, प्रीति गंगवार, ज्योति देवी, साहिदा परवीन मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link