[ad_1]
चित्रमय रामचरितमानस।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गीता प्रेस से आर्ट पेपर पर प्रकाशित होने वाली पुस्तक चित्रमय रामचरितमानस भारी मांग के कारण स्टॉक में समाप्त हो गई है। जबकि कई जगह से इसके आर्डर मिल रहे हैं। जिसके बाद गीता प्रबंधन ने इसके चौथे संकरण को छापने की तैयारी शुरू कर दी है।
गीता प्रेस के शताब्दी वर्ष समारोह के उद्घाटन अवसर पर तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आर्ट पेपर पर चित्रमय रामचरितमानस के विशिष्ट अंक का विमोचन किया था। प्रकाशन के एक वर्ष के भीतर ही इसके तीन संस्करण में 9.5 हजार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।
इसे भी पढ़ें: MMMUT बीटेक फर्जी प्रवेश: तीन शिक्षक व पांच कर्मचारियों की पकड़ी गई लापरवाही, नोटिस जारी
गीता प्रेस की सबसे महंगी पुस्तक जिसकी कीमत 1600 रुपये है वह पाठकों की भारी मांग के कारण आउट ऑफ स्टॉक हो गई है। गीता प्रेस प्रबंधन को इस पुस्तक के लिए कई जगह से ऑर्डर आ रहे हैं। लेकिन, प्रधानमंत्री कार्यक्रम के कारण इसका प्रकाशन में देरी हो गई।
[ad_2]
Source link