Our Social Networks

गोंडा: बाइक से ट्रिपलिंग कर रहे युवकों को ट्रैक्टर ने रौंदा, तीनों की मौत, किसी ने भी नहीं पहन रखा था हेलमेट

गोंडा: बाइक से ट्रिपलिंग कर रहे युवकों को ट्रैक्टर ने रौंदा, तीनों की मौत, किसी ने भी नहीं पहन रखा था हेलमेट

[ad_1]

Gonda: A tractor crushed youths who were tripling on a bike, all three died

मौके पर पहुंची पुलिस। सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


यूपी के गोंडा  देहात कोतवाली क्षेत्र में गोंडा-उतरौला मार्ग पर सोनबरसा मोड़ के पास मंगलवार को ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवक मरणासन्न हो गए। राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में तीनों ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

बलरामपुर के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र के भड़वाजोत चमरूपुर निवासी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि उनका बेटा आकाश यादव ( 20) इसी गांव के रहने वाले अपने साथी विवेक यादव (20) और गांव के ही अमरेश यादव (20) के साथ मंगलवार सुबह किसी काम से बाइक से गोंडा शहर गया था। शाम तीनों घर लौट रहे थे। 

वह तीनों कोतवाली देहात क्षेत्र के सोनबरसा मोड़ के पास पहुंचे थे तभी धानेपुर की ओर जा रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में तीनों ने दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर चिकित्सक ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली देहात के निरीक्षक अपराध शशिकांत यादव ने बताया कि युवकों ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। हादसे में सिर में गहरी चोट लगने और अधिक रक्तस्राव होने की वजह से तीनों युवकों की मौत हुई है।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *