[ad_1]
रामपुर। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन पीसी मीना ने बारावफात व गणेश चतुर्थी के मौके पर निकाले जाने वाले जुलूसों पर पैनी नजर रखने और जिले भर में शांति व्यवस्था को कायम रखने के आदेश दिए। बुधवार को रामपुर पहुंचे एडीजी ने पुलिस लाइन सभागार में अफसरों के साथ कानून व्यवस्था को लेकर बैठक की। इस मौके पर कहा कि गोकशी करने वालों की संपत्ति जब्त की जाए। बैठक में एडीजी ने अपराध नियंत्रण की समीक्षा कर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। कहा कि यह सुनिश्चित करें कि बारावफात व गणेश महोत्सव के जुलूस एक साथ न निकलें। उन्होंने सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुए भड़काऊ पोस्ट करने वाले अराजक तत्वों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा कि सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक पोस्ट हो तो उसका तत्काल खंडन किया जाए।
उन्होंने गोकशी के अंतर्गत दर्ज मुकदमों की समीक्षा करते हुए कहा कि गोकशी की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करें। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति जब्त करें। एडीजी ने महिला संबंधी अपराधों के शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके एसपी राजेश द्विवेदी, एएसपी डाॅ. संसार सिंह व सभी सीओ व थानाध्यक्ष मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link