[ad_1]
![गोरखपुर में हत्या: मामूली बात को लेकर हुआ विवाद, ससुर ने बहू को फावड़ा से मारकर उतारा मौत के घाट Old man killed daughter in law during minor dispute in gorakhpur](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2019/03/06/750x506/crime-amar-ujala_1551855242.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में बुधवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पिपराइच थाना क्षेत्र के तुलसी देवी गांव में एक ससुर मामूली बात को लेकर अपने बहू का फावड़ा से मारकर हत्या कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पिपराइच थाना क्षेत्र के तुलसीदेई गांव निवासी संतराज चौरसिया (60) की कोई संतान नहीं था। वह अपने भाई के लड़के हरिशचंद्र को गोद लिया था। हरिशचंद्र का करीब छह साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है।
बुधवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे बहू रीमा का संतराज से विवाद हो गया। उसके बाद संतराज ने गुस्से में कुदाल उठाकर बहू के ऊपर प्रहार कर दिया। इस घटना में बहू की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद संतराज फरार हो गया।
इसे भी पढ़ें: गोरखपुर विश्वविद्याल में बवाल मामला: कुलपति व कुलसचिव पर हमले के आरोपी दस छात्र होंगे निष्कासित
घटना की जानकारी होने पर पिपराइच पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई में जुट गई। रीमा के दो बच्चे हैं, एक लड़का मुन्ना (17), जिसने इस साल हाईस्कूल की परीक्षा दी है। दूसरी बेटी लक्ष्मी (10), कक्षा आठ की छात्रा है।
[ad_2]
Source link