[ad_1]
![घर में घिरते जस्टिन ट्रूडो: पहले कनाडा के लोगों ने 55 वर्षों में सबसे खराब पीएम कहा, अब आई एक और बुरी खबर Why is Prime Minister Justin Trudeau's popularity declining in Canada](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/23/kanada-ka-parathhanamatara-jasatana-tanprda_1695466925.jpeg?w=414&dpr=1.0)
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो।
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत पर आरोप लगाकर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो फंसते नजर आ रहे हैं। कनाडा के सहयोगी ‘फाइव आइज’ (अमेरिका, ब्रिटेन, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों से भी अब उन्हें इस मामले में समर्थन नहीं मिल रहा है। अमेरिका के रक्षा मंत्रालय पेंटागन के एक पूर्व अधिकारी ने तो यहां तक कह दिया कि ट्रूडो बिना सोचे समझे भारत पर आरोप लगा रहे हैं और इसमें वह फंस गए हैं।
ट्रूडो के घर में भी सबकुछ अच्छा नहीं चल रहा है। हालिया सर्वे में पता चला है कि आज चुनाव हो तो उनकी सरकार गिर जाएगी। इस बीच हमें जानना चाहिए कि आखिर भारत पर आरोप लगाकर ट्रूडो कैसे घिर गए? उनको लेकर हालिया सर्वे क्या कहता है? ट्रूडो की लोकप्रियता क्यों घट रही? आखिर ट्रूडो सरकार किन मोर्चों में फेल हो रही है?
[ad_2]
Source link