Our Social Networks

जहरीली खिचड़ी खाने का मामला: दो मासूमों की मौत, मां का चल रहा इलाज; बच्चों की खबर सुनी तो फिर हो गई बेहोश

जहरीली खिचड़ी खाने का मामला: दो मासूमों की मौत, मां का चल रहा इलाज; बच्चों की खबर सुनी तो फिर हो गई बेहोश

[ad_1]

Hospitalized mother faints after hearing news of death of two children after eating poisonous khichdi

जहरीली खिचड़ी खाने का मामला: शिवानी का इलाज चल रहा है, बैठे परिवार के लोग
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में तपा की नगरिया निवासी शिवानी को मेडिकल कॉलेज सैफई में होश आया तो बच्चों की मौत की खबर सुन वह फिर से बेहोश हो गई। काफी देर बाद दोबारा हो आया तो चीखने लगी। किसी तरह से परिजन ने संभाला। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। बृहस्पतिवार को जहरीली खिचड़ी खाने से महिला के दो बच्चों की मौत हो चुकी है।

कस्बा करहल के मोहल्ला तपा की नगरिया में जहरीली खिचड़ी खाने से विक्रम सिंह की पत्नी शिवानी की हालत बिगड़ गई थी। वहीं मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान दो मासूमों की मौत हो गई। बता दें कि छह अगस्त को शिवानी ने घर पर खिचड़ी बनाई और तीन वर्षीय पुत्री काव्या और डेढ वर्षीय पुत्र वंश के साथ ही खुद भी खाई थी। खिचड़ी खाने के बाद तीनों की तबीयत बिगड़ गई थी। सात अगस्त को मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान काव्या की मौत हो गई थी। वहीं आठ को डेढ़ वर्षीय पुत्र वंश ने दम तोड़ दिया था। शिवानी का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।

यह भी पढ़ेंः- Etah: ‘झोलाछाप के इलाज से किशोर हो गया दिव्यांग, पैर ने काम करना किया बंद’ मां की शिकायत पर टीम ने की जांच

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *