Our Social Networks

ड्रैगन का खतरा!: 3 साल में सीमा पर बनी सड़कों में 60% का निर्माण अकेले चीन से सटे बॉर्डर पर, सरकार की रिपोर्ट

ड्रैगन का खतरा!: 3 साल में सीमा पर बनी सड़कों में 60% का निर्माण अकेले चीन से सटे बॉर्डर पर, सरकार की रिपोर्ट

[ad_1]

BRO construct sixty percent roads on border in last three years amid china threat government in parliament

सीमा पर सड़क निर्माण में आई तेजी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


चीन के सीमा पर बढ़ते आक्रामक रवैये को देखते हुए भारत सरकार भी तैयारियों में जुटी है। इन्हीं तैयारियों के तहत चीन सीमा पर सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है ताकि सैनिकों की सीमा पर आवाजाही आसान और सुरक्षित हो सके। रक्षा मंत्रालय के तहत आने वाले सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) ने चीन सीमा पर ही करीब 60 प्रतिशत सड़कों का निर्माण बीते तीन सालों में ही किया है। सरकार ने संसद में यह जानकारी दी।

सरकार ने संसद में दी अहम जानकारी

रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने संसद में दिए एक लिखित जवाब में बताया कि अरुणाचल प्रदेश में सबसे ज्यादा 507.14 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया गया है। इसके बाद लद्दाख में 453.59 किलोमीटर, उत्तराखंड में 343.56 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया है। सिक्किम में 164.95 किलोमीटर और हिमाचल प्रदेश में 40.23 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण बीआरओ द्वारा किया गया है। 

केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने बताया कि पाकिस्तान से लगती सीमा पर भी बीते तीन सालों में सड़क निर्माण में खासी तेजी आई है। जम्मू कश्मीर में 443.94 किलोमीटर और राजस्थान में 311.14 किलोमीटर सड़कों का निर्माण किया गया है। आंकड़ों के अनुसार, बीआरओ ने बीते तीन सालों में कुल 2445.54 किलोमीटर लंबी सड़कों का निर्माण किया है। 






[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *