Our Social Networks

तापसी ने इस हीरोइन का नाम लिए बिना गिराया बम, शादी के सवाल पर बोलीं, मैं अभी गर्भवती नहीं हूं

तापसी ने इस हीरोइन का नाम लिए बिना गिराया बम, शादी के सवाल पर बोलीं, मैं अभी गर्भवती नहीं हूं

[ad_1]


अपनी फिल्म ‘ब्लर’ रिलीज होने के बाद से छुट्टियां मना रहीं अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने प्रशंसकों से सोशल मीडिया पर बातें करते हुए एक बात ऐसी भी कह दी, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उनका निशाना कपूर खानदान की बहू बनीं आलिया भट्ट हैं। तापसी से उनके एक प्रशंसक ने सिर्फ इतना पूछा था कि वह शादी कब करेंगी। इसके जवाब में तापसी ने कोई तारीख या कोई अनुमान बताने की बजाय सीधा उत्तर दिया, ‘मैं अभी तक गर्भवती नहीं हुई हूं।’ तापसी के बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोए के साथ करीबी रिश्ते जगजाहिर हैं और उनको अक्सर साथ में छुट्टियां बिताते देखा जाता है।



तापसी को इस बात का दुख रहा है कि महिला प्रधान फिल्मों को सिनेमाघरों में अच्छी रिलीज नहीं मिलती है। लेकिन, हाल के दिनों में रिलीज हुई महिला प्रधान फिल्मों ‘मिली’ और ‘नीयत’ का जो हश्र हुआ है, उसके चलते अब लंबे समय तक कोई महिला प्रधान फिल्म रिलीज की कतार में नजर भी नहीं आ रही है। तापसी खुद को हिंदी सिनेजगत में ‘बाहरी’ मानती हैं और इसीलिए उन्होंने अपनी कंपनी का नाम तक ‘आउटसाइडर्स फिल्म्स’ रखा है। सोशल मीडिया पर नकारात्मकता बढ़ने की बात कहते हुए वह लंबे समय से सोशल मीडिया से दूर रही हैं।


अब बीते दिन तापसी ने अपने सोशल मीडिया पेज पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सत्र का आयोजन किया और इस दौरान उनके प्रशंसकों ने उनसे तमाम सवाल पूछे, जिनके उन्होंने मजेदार उत्तर भी दिए। लेकिन, इस दौरान जिस सवाल और जिसके जवाब ने सोशल मीडिया को चर्चा का एक नया विषय दे दिया है। वह कुछ इस तरह से रहा। एक प्रशंसक ने तापसी से सवाल पूछा, ‘आप शादी कब करोगे?’ तापसी ने इस पर तुरंत ही बड़ा ही गूढ़ उतर देते हुए कहा, ‘मैं अभी तक प्रेग्नेंट नहीं हुई हूं।’

Kiara Advani: कियारा आडवाणी ने ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए दिया था ऑडिशन, इस वजह से फिल्म में नहीं किया गया कास्ट


तापसी के इस जवाब ने हिंदी सिनेजगत में सुबह से हलचल मचा रखी है। लोग तापसी के इस उत्तर को सीधे अभिनेत्री आलिया भट्ट से जोड़कर देख रहे हैं। आलिया ने लंबे समय से अपने करीबी दोस्त रणबीर कपूर से 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी और 6 नवंबर 2022 को उन्होंने एक खूबसूरत सी बेटी को जन्म दिया। तब भी हिंदी फिल्म जगत में इस बात को लेकर खूब चर्चाएं हुई थीं कि शादी के समय आलिया गर्भवती थीं। हालांकि, इस बारे में न तो कभी रणबीर या आलिया ने कोई बात कही और न ही कभी दोनों की बेटी के समय पूर्व जन्म को लेकर ही किसी अस्पताल या चिकित्सक का कोई बयान ही आया। हां, आलिया और रणबीर की शादी और उनकी बेटी की जन्म की तारीखों को लेकर गणनाएं खूब होती रहीं।

Heart Of Stone Poster: आलिया भट्ट की ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ का पहला पोस्टर रिलीज, इस किरदार में नजर आएंगी अभिनेत्री


तापसी पन्नू को हिंदी फिल्म जगत में बिंदास अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है। वह किसी खेमे में भी खुद को शामिल नहीं मानती। इन दिनों उनकी तीन फिल्में हिंदी में ‘डंकी’ व ‘हसीन दिलरुबा 2’ और तमिल में ‘एलियन’ निर्माणाधीन हैं। राजकुमार हिरानी निर्देशित ‘डंकी’ में तापसी को शाहरुख खान के साथ काम करने का मौका मिला है। इस फिल्म की रिलीज इसी साल दिसंबर में प्रस्तावित है, हालांकि इस फिल्म में तापसी की कुछ दिन की शूटिंग अब भी बाकी है।

Rani Mukerji: सिर्फ 17 की उम्र में रानी ने की थी ‘कुछ-कुछ होता है’? एक्ट्रेस के दावे पर नेटिजन्स ने ली चुटकी


[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *