[ad_1]
![तीन अपहरणकर्ताओं को उम्रकैद: बच्चे का अपहरण कर दी थी धमकी, फिरौती वसूलते वक्त पुलिस ने किए थे गिरफ्तार Life imprisonment to three kidnappers Kidnapped child police arrested while collecting ransom](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/06/03/750x506/court-new_1654245090.jpeg?w=414&dpr=1.0)
court new
– फोटो : istock
विस्तार
आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र से 8 वर्ष पूर्व बच्चे के अपहरण में दोषी 3 मुजरिमों को अपर जिला जज नीरज कुमार बख्शी ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। बालक समेत पांच गवाहों की गवाही के बाद ये फैसला आया।
2018 की है घटना
घटना 18 अप्रैल, 2018 की है। अमर विहार के रहने वाले शिव कुमार ने न्यू आगरा थाने में अभियोग दर्ज कराया था। वादी का 7 वर्षीय पुत्र रिशु अपने ताऊ सत्यप्रकाश की डेयरी से घर के लिए आते समय रास्ते से गायब हो गया था। दोपहर में वादी के भाई सत्यप्रकाश के मोबाइल पर फोन आया। बच्चे को अपने कब्जे में बताते हुए फोन करने वाले ने 2 लाख रुपये फिरौती मांगी। बताए गए स्थान पर रकम नहीं पहुंचाने और पुलिस को जानकारी देने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी।
ये भी पढ़ें – ये तो गजब हो गया: व्यापारी को पता ही नहीं और उनके दस्तावेजों पर बन गई फर्म; हो गया नौ करोड़ का सालाना टर्नओवर
फिरौती रकम लेते वक्त हुई थी गिरफ्तारी
परिजन पुलिस के साथ फिरौती की रकम लेकर पहुंचे थे। पुलिस ने घेराबंदी कर फिरौती वसूलने आए राजू निवासी आजमपाड़ा, शाहगंज को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद छेदीलाल और उसके पुत्र पोप सिंह निवासी अलबतिया को गिरफ्तार कर उनके पास से बालक को मुक्त कराया गया। अभियोजन की ओर से वादी और बालक समेत 5 गवाह न्यायालय में पेश किए गए थे।
ये भी पढ़ें – सावन का अंतिम सोमवार: कासगंज के शिव मंदिर में ये क्या हुआ…,भक्तों को नहीं हो रहा यकीन; लोटे से निकलने लगी आग
[ad_2]
Source link