Our Social Networks

तेज शोर से बढ़ रही बेचैनी: मोहल्लों में बैनर लगा बोले शहरवासी, ‘डीजे का शोर अब और बर्दाश्त नहीं’

तेज शोर से बढ़ रही बेचैनी: मोहल्लों में बैनर लगा बोले शहरवासी, ‘डीजे का शोर अब और बर्दाश्त नहीं’

[ad_1]

Uneasiness increasing due to loud noise Banners put up in localities

गोरखपुर शहर में लगा पोस्टर।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


गोरखपुर शहर में तेज आवाज में डीजे बजाने के खिलाफ लोगों ने मुहिम छेड़ दी है। शोभायात्रा और जुलूसों में डीजे बजाने पर रोक लगाने के लिए जगह-जगह बैनर लगाए जा रहे हैं।

लोगों का कहना है कि सभी प्रमुख चौराहों और तिराहों पर बैनर लगाने के अलावा पैंफ्लेट बांटकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि डीजे बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी, निर्देश जारी किए जाएंगे। इस संबंध में अमर उजाला लगातार खबरों का प्रकाशन कर रहा है।

शहर में तेज आवाज में डीजे बजाने से लोगों को परेशानी होती है। हृदय रोगी, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों सहित अन्य को परेशान होना पड़ता है। खिड़कियों और दरवाजों पर लगे शीशे तक चटक जाते हैं। इसके खिलाफ बसंतपुर स्थित रामजानकी मंदिर परिवार के लोगों ने अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत लोग जगह-जगह बैनर लगा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: पुलिस की दो टूक- तेज आवाज में डीजे बजाया तो करेंगे सीज, जाएंगे जेल

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *