[ad_1]
![दिल्ली में तेज रफ्तार कार कहर: फुटपाथ पर सो रहे चार को कुचला, दो की हालत नाजुक; भागते वक्त चालक ने की ये गलती a speeding car crushed four people sleeping on the footpath in anand vihar delhi](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/02/14/ll-l_1644842973.jpeg?w=414&dpr=1.0)
दिल्ली पुलिस
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आनंद विहार इलाके के कड़कड़डूमा मेट्रो स्टेशन के पास शुक्रवार देर रात एक टाटा हेक्सा कार ने पटरी पर सो रहे चार लोगों को कुचल दिया। जिसमें दो की हालत नाजुक बनी हुई है। लोगों को कुचलने से पहले कार एक वाहन से टकराई, फिर एक गाय को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकरा गई। उसके बाद चालक कार लेकर वहां से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है।
[ad_2]
Source link