[ad_1]
![दिल्ली वाले ध्यान दें: तीन दिन बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, नई दिल्ली कंट्रोल जोन घोषित; बसों का भी रूट घटा Traffic system will be changed in Delhi for three days from 8 to 10 September](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2019/06/04/750x506/delhi-traffic-police_1559666327.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
राजधानी में आठ से 10 सितंबर तक देश का सबसे बड़ा आयोजन जी-20 शिखर सम्मेलन होने जा रहा है। आयोजन के दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस एक भी मार्ग को बंद नहीं रखेगी। सभी मार्गों को खुला रखा जाएगा। नई दिल्ली क्षेत्र को कंट्रोल जोन घोषित किया गया है। यहां पर ट्रैफिक पुलिस यातायात को नियंत्रित करेगी। यहां भी किसी भी मार्ग को पूरी तरह बंद नहीं रखा जाएगा। इमरजेंसी वाहन, एंबुलेंस, होटल के वाहन व स्थानीय लोगों के वाहनों को आने-जाने की अनुमति होगी। हालांकि बेवजह व आम वाहनों को कंट्रोल एरिया में आने की अनुमति नहीं होगी। ऑटो व टैक्सी को नई दिल्ली क्षेत्र में आने-जाने की अनुमति नहीं होगी।
[ad_2]
Source link