[ad_1]
![देवरिया में छह की हत्या: कर्मकांड के दौरान घंट बांधते समय चीख पड़ा देवेश, बोला- आरोपियों के घर चले बुलडोजर Murder of six in Deoria Devesh screamed while ringing bell during ritual](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/10/03/thavaraya-samacara_1696329851.jpeg?w=414&dpr=1.0)
देवरिया हत्याकांड में सत्यप्रकाश दुबे का बेटा देवेश।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
देवरिया शहर के रामनाथ मोहल्ले में मंगलवार को कर्मकांड के दौरान पीपल के पेड़ पर घंट बांधते समय देवेश चीखकर रो पड़ा। यह दृश्य मौजूद लोगों की आंखे नम हो गईं। रोते बिलखते हुए बोला कि मेरे घर को बर्बाद करने वाले आरोपियों को फांसी की सजा मिले और सरकारी जमीन पर बने प्रेम के मकान पर बुलडोजर चलाया जाए। घटना के दिन देवेश कहीं कथा वाचने गए थे।
वहीं मंगलवार दोपहर में रुद्रपुर कोतवाली फतेहपुर गांव लेहड़ा टोला पर सत्य प्रकाश दुबे और उनके चार सदस्यों की हत्या के मामले में नामजद प्रेम यादव की संपत्तियों का राजस्व विभाग ने ब्योरा खंगालना शुरू कर दिया है। मंगलवार को राजस्व विभाग की टीम ने प्रेम यादव के दरवाजे और मकान की भूमि को नापा।
इसे भी पढ़ें: 2 घंटे तक न पता चला कौन हैं मारने वाले,परिवार के पांच लोगों के कत्ल के बाद कंधे देने वाले
आला अफसरों का निर्देश है कि अगर सरकारी भूमि पर मकान हो तो तुरंत धवस्त कर दिया जाए। इसको लेकर पूरे गांव में और आरोपी पक्ष में हड़कंप है।
[ad_2]
Source link