[ad_1]
![दो महीने में टूट गई शादी: थाने पहुंची दुल्हन बोली- पति किसी काम का नहीं, प्रेमी के साथ रहूंगी, देखते रहे लोग bride left her husband after two months of marriage in Firozabad](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/02/17/750x506/bride-crime-woman-crime-thalhana-karaima-bhaga-thalhana-bhaga-bha_1676641805.jpeg?w=414&dpr=1.0)
दुल्हन (सांकेतिक फोटो)
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में शादी के दो महीने बाद ही दुल्हन ने पति को छोड़ दिया। ससुर के साथ पति थाने पहुंचा। यहां भी दुल्हन ने जमकर हंगामा काटा। कहा कि पति किसी काम का नहीं है। अब मैं अपने प्रेमी के साथ ही रहूंगी। पुलिस के समझाने पर भी वह नहीं मानी। इस पर पुलिस ने उसे अपनी मर्जी से रहने के लिए कह दिया।
मामला शिकोहाबाद थाना क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले एक युवक की पत्नी की काफी पहले मौत हो गई। उनको एक बेटी थी। मां की मौत के बाद पिता ने बेटी को पाला। कुछ बड़ी हुई तो उसे अपनी नानी के यहां भेज दिया। ताकि उसकी परवरिश अच्छी हो सके। 18 साल की होने के बाद जसराना थाना क्षेत्र के इटौली गांव निवासी युवक के साथ शादी कर दी। युवक फरीदाबाद में नौकरी करता था।
यह भी पढ़ेंः- UP News: बेटे की हत्या कर थाने पहुंचा पिता, बोला- ‘मैंने उसे मार दिया है, मुझे गिरफ्तार कर लो’
[ad_2]
Source link