Our Social Networks

धोखेबाज दुल्हन का सच: इनकम टैक्स अफसर बीवी का पकड़ा गया झूठ… जिसको बताया जीजा, वो निकला पहला पति

धोखेबाज दुल्हन का सच: इनकम टैक्स अफसर बीवी का पकड़ा गया झूठ… जिसको बताया जीजा, वो निकला पहला पति

[ad_1]

Kanpur News Income tax officer wife truth Cheater bride lie caught brother-in-law turned out her first husband

फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बीवी की हकीकत जान सिपाही हैरान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


इनकम टैक्स अफसर बनकर फजलगंज थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र गौतम से शादी करके उसे 10 लाख का चूना लगाने वाली धोखेबाज दुल्हन शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता देवी का एक और झूठ पुलिस ने पकड़ा लिया। जिसे वह अपना जीजा बता रही थी, वह उसका पहला पति निकला। 

नजीराबाद पुलिस मंगलवार को झांसी में उसके पहले पति की फुटवियर दुकान और घर पर पहुंची, लेकिन वह दोनों बच्चों के साथ गायब मिला। इसके बाद पुलिस उसके असली मायके वालों तक पहुंची और उनके बयान दर्ज किए। गरीबी में पली शिवांगी के अपने महंगे शौक पूरे करने क लिए कइयों को प्रेम जाल में फंसाने की पुलिस को आशंका है।

झांसी के खुशीपुरा कचहरी के पास रहने वाली शिवांगी सिसौदिया उर्फ सविता देवी उर्फ पिंकी गौतम उर्फ सविता शास्त्री ने सिपाही जितेंद्र से फेसबुक पर दोस्ती की। फर्जी इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनकर वर्ष 2021 में झांसी में शादी की थी। उसकी शादी में उसका सोनू नाम का प्रेमी वीडियोग्राफर बना था। 

एक मुस्लिम महिला उसकी भाभी बनी थी और तमाम नाच, गाना करने वाली महिलाएं और युवतियां उसकी रिश्तेदार बनकर शादी में शामिल हुई थीं। नजीराबाद में जितेंद्र के साथ रहने के दौरान कुछ समय पहले जब सिपाही ने शिवांगी को फ्लैट में उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ा तब उसकी असलियत सामने आने के बाद जितेंद्र ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *