[ad_1]
![परेशान न हों खुली है दिल्ली: G-20 से पहले ट्रैफिक पुलिस का नोटिफिकेशन, बस एक छोटे से हिस्से में हैं पाबंदियां Delhi Traffic Police Issuing notification restrictions in NDMC area](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/05/thall-ja-20-ka-le-tayara_1693917483.png?w=414&dpr=1.0)
दिल्ली जी 20 के लिए तैयार
– फोटो : ट्विटर/@raghav_chadha
विस्तार
दिल्ली पुलिस ने जी20 समिट को लेकर 8 से 10 सितंबर को लेकर मंगलवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया। जिसमें बताया गया है कि पूरी दिल्ली खुली रहेगी। प्रेस रिलीज में कहा है कि सिर्फ दिल्ली के एक छोटे से हिस्से में पाबंदियां लगाई गई हैं। दिल्ली पुलिस ने बाकायदा ट्वीट जारी कर जानकारी दी है।
[ad_2]
Source link