[ad_1]
![पीएम उज्ज्वला योजना: सब्सिडी से हाथ धो सकते हैं 19901 लाभार्थी, नहीं मिल पाएगा सिलिंडर, करें यह 19901 beneficiaries will not get subsidy in PM Ujjwala scheme](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2021/08/10/750x506/pm-ujjwala-yojana_1628577551.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
– फोटो : https://www.pmuy.gov.in/
विस्तार
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत हाथरस के 19901 लाभार्थी शासन की ओर से मिलने वाली सब्सिडी से वंचित रह सकते हैं। इसकी वजह इनके बैंक खाते अभी तक आधार कार्ड से लिंक न होना है। दिवाली के अवसर पर इन लाभार्थियों को सब्सिडी युक्त गैस सिलिंडर नहीं मिल पाएगा।
जिले में 32 एजेंसियों के माध्यम से उज्ज्वला योजना के तहत 167707 लाभार्थियों को लाभ दिया जा रहा था। इसके तहत लाभार्थियों को गैस सिलिंडर और चूल्हे उपलब्ध कराए गए हैं। इन लाभार्थियों को दिवाली के त्योहार के अवसर पर सिलिंडर पर सब्सिडी दिए जाने की तैयारी शासन की ओर से की जा रही है।
हैरानी की बात यह है कि जिले के 19901 लाभार्थियों के खाते अभी तक आधार कार्ड से जुड़े नहीं हैं। इस कारण इन लाभार्थियों के खातों में आधार कैश ट्रांसफर कंपलाइंट के माध्यम से सब्सिडी की धनराशि नहीं पहुंच सकेगी। ऐसे में यह लाभार्थी गैस सिलिंडर पर मिलने वाली सब्सिडी से वंचित रह जाएंगे।
शासन के निर्देश के बाद अब जिला पूर्ति विभाग व प्रशासन की ओर से लाभार्थियों के आधार कार्ड को बैंक खातों से जुड़वाने का काम तेज कर दिया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुवराज यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के जिन लाभार्थियों का आधार नंबर बैंक खाते से जुड़ा नहीं है, सब सब्सिडी से वंचित हो सकते हैं। उन्होंने लाभार्थियों से बैंक खाते को अपने आधार नंबर से जल्द से जल्द लिंक कराने की अपील की है।
[ad_2]
Source link