[ad_1]
![पुरानी पेंशन बहाली: कर्मचारी बोले, बुढ़ापे की लाठी है पेंशन, हर हाल में लेकर रहेंगे अपना हक up Employees demand restoration of old pension in Lucknow](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/30/750x506/old-pension_1690722939.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पुरानी पेंशन बहाली
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अटेवा पेंशन बचाओ मंच की ओर से रविवार को कृषि विभाग स्थित सभागार में नारी शक्ति पेंशन अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश भर से महिला शिक्षक, कर्मचारियों ने भाग लिया। पुरानी पेंशन बहाल करो का नारा लगाते हुए महिलाओं का दल विभिन्न जिलों से कार्यक्रम में शामिल हुआ।
कार्यक्रम में भी उन्होंने पेंशन संबंधित गीत और नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया कि पुरानी पेंशन कितनी महत्वपूर्ण है। मुख्य अतिथि अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बन्धु ने कहा कि प्रदेश की राजधानी में पहली बार मातृ शक्ति ने इतनी बड़ी संख्या में एकत्र होकर सरकार को अपनी ताकत का अहसास करा दिया है कि महिलाएं भी पुरानी पेंशन बहाली के अभियान में पुरुषों से कम नहीं है।
अटेवा महिला प्रकोष्ठ की सुमन कुरील ने कहा कि प्रदेश सरकार हठधर्मिता छोड़ पुरानी पेंशन बहाल करे। नारी शक्ति जाग चुकी है वह बिना पेंशन लिये चैन से नहीं बैठेगी। अटेवा महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष रंजना सिंह ने कहा नारी शक्ति ने आर-पार का मन बना लिया है, अब वह रुकने वाली नहीं है और पुरानी पेंशन तो अब लेकर रहेंगे।
अटेवा महिला प्रकोष्ठ सह प्रभारी ज्योति शिखा मिश्रा ने कहा कि अटेवा की ओर से हाल ही में एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा काफी सफल रही इस यात्रा ने पूरे प्रदेश के शिक्षक व कर्मचारियों को जागरूक करने का काम किया है। प्रदेश संयुक्त मंत्री राधा प्यारी रावत ने कहा कि आज प्रदेश का हर शिक्षक व कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली के लिये अटेवा के साथ खड़ा है। महिला प्रकोष्ठ प्रदेश सह प्रभारी डा. नीतू यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन ही सरकारी शिक्षक व कर्मचारियों के बुढ़ापे की लाठी है। आज कई राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। प्रदेश सरकार भी पुरानी पेंशन बहाल करे। सम्मेलन का संचालन पार्वती विश्वकर्मा ने किया ।
सम्मेलन में राजकीय नर्सेज संघ की प्रदेश अध्यक्ष शरली भण्डारी, पीजीआई नर्सेज संघ की अध्यक्ष लता सचान, ललिता, अंशू सिंह, नीलम सिंह, मंजू सिंह, रामेंद्री गुरियन, मंजू सिंह, सरला वर्मा, अंजू माली, कंचन सिंह रंजीत कौर, सुमन कुरील, विनीता यादव, रेनू शुक्ला आदि उपस्थित रहीं।
[ad_2]
Source link