[ad_1]
मुरादाबाद। राजकीय पॉलीटेक्निक में दाखिला प्रक्रिया चल रही है। इसका अंतिम पांचवां चरण शुक्रवार से शुरू हो गया है। शिक्षकों का कहना है कि अभी तक हुए दाखिला के हिसाब से इलेक्टि्रकल और कंप्यूटर साइंस में रुझान ज्यादा है।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक मुरादाबाद को सहायता केंद्र बनाया है। यहां पर काउंसलर के द्वारा विद्यार्थियों को काउंसलिंग से संबंधित समस्त जानकारी देने और अभिलेखों के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है। चौथे चरण के अभिलेखों के सत्यापन का कार्य नौ सितंबर तक होगा। पांचवें चरण की सीट आवंटन और अभिलेखों का सत्यापन दस सितंबर तक किया जाएगा। उसी दिन प्रवेश शुल्क जमा किया जाएगा। इसके बाद विद्यार्थी 12 सितंबर तक दाखिला ले सकते हैं। राजकीय पॉलीटेक्निक के दाखिला प्रभारी डॉ. चंद्रशेखर ने बताया कि मैकेनिकल ब्रांच में 56, इलेक्टि्रकल ब्रांच में 67 और सिविल में 55 विद्यार्थियों ने दाखिला लिया है। तीनों ब्रांच में ही कुल सीटें 75-75 हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की सहायता के लिए विद्यार्थी काउंसलर से सहायता केंद्र पर आकर सहायता केंद्र अधिकारी आलोक अग्रवाल, अमित कुमार, अजीत अग्रवाल, दीपक भारद्वाज से सहायता ले सकते हैं।
इलेक्ट्रॉनिक्स में सिर्फ आठ दाखिला
राजकीय महिला पॉलीटेक्निक में प्रवेश प्रभारी व व्याख्याता रसायन प्रेमलता ने बताया कि कंप्यूटर साइंस में 50 दाखिला हुए हैं। इलेक्टि्रकल में 35 और इलेक्ट्रॉनिक्स में आठ दाखिला हुए हैं। तीनों ही ब्रांच में 60-60 सीटें हैं। 12 सितंबर तक दाखिला दिया जा सकेगा। विद्यार्थियों का रुझान इलेक्ट्रॉनिक्स की तरफ नहीं है, जबकि वह कंप्यूटर साइंस ही लेना चाहते हैं। उन्हें लगता है कि आने वाला समय डिजिटल का है। इसलिए वह कंप्यूटर साइंस को पढ़ना चाहते हैं। जबकि प्लेसमेंट इलेक्ट्रॉनिक्स में भी अच्छा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद में देवरिया और गोरखपुर तक की छात्राएं दाखिला लेने के लिए आ रही हैं।
[ad_2]
Source link