[ad_1]
![प्रतापगढ़ : राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोग नजरबंद, ताजिया के जुलूस से पहले कुंडा में हाई अलर्ट Raja Bhaiya father Uday Pratap Singh including 13 people under house arrest](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2022/08/05/750x506/pratapgarh-news-raja-uthaya-paratapa-saha_1659713513.jpeg?w=414&dpr=1.0)
राजा उदय प्रताप सिंह।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
शेखपुर आशिक गांव के पास मोहर्रम के ताजिया का जुलूस से पहले शुक्रवार की रात पूर्व मंत्री राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह समेत 13 लोगों को पुलिस ने भदरी महल में नजरबंद कर दिया है। उदय प्रताप के भदरी महल के बाहर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। मोहर्रम पर शांति के लिए कमर कस चुके प्रशासनिक और पुलिस विभाग के अफसरों के निर्देश पर शेखपुर आशिक गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
दरसअल कई बरस पहले जिस दिन ताजिसा का जुलूस निकलता है, उसी दिन गांव के पास एक बंदर की हत्या हुई थी। ऐसे में कुछ वर्ष पहले गांव के पास हनुमान मंदिर पर बंदर की पुण्यतिथि मनाई गई थी। आयोजन में भारी भीड़ जुटी थी। इस मामले में अदालत के आदेश पर काननू – व्यवस्था खराब न हो, इसका ध्यान रखता हुए जुलूस को निकालने की अनुमति है।
[ad_2]
Source link