[ad_1]
पीसीएस ज्योति मौर्य।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
एसडीएम ज्योति मौर्य की जेठानी शुभ्रा मौर्य ने भी अपने पति विनोद कुमार समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया है। दहेज उत्पीड़न समेत अन्य आरोपाें में उसने धूमनगंज थाने में केस लिखाया है। पुलिस जांच में जुटी है। शुभा मौर्या निवासी देवीनगर हरवारा सदर मीरा पट्टी ने पुलिस को बताया है कि उसका विवाह विनोद से हुआ है जो शादी के समय जीएसटी में स्टेनोग्राफर थे और वर्तमान में प्रयागराज में तैनात हैं।
आरोप है कि शादी में पांच लाख नगद, पांच लाख के जेवरात, टाटा इंडिका विस्टा कार व सम्पूर्ण गृहस्थी का सामान दहेज के रूप में दिया गया। इसके बावजूद ससुरालीजन ससुर राम मुरारी मौर्या, सास श्रीमती लीलावती मौर्य, जेठ अशोक कुमार मौर्या, जेठानी प्रियंका मौर्या, देवर आलोक कुमार मौर्या आए दिन दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे।
[ad_2]
Source link