[ad_1]
![प्रयागराज : संगम की रेती पर चार हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में बसेगा महाकुंभ, 18 हजार हेक्टेयर में होगी पार्किंग Maha Kumbh will be situated in an area of four thousand hectares on the sands of Sangam](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2019/01/07/prayagraj-kumbh-2019_1546867252.jpeg?w=414&dpr=1.0)
प्रयागराज महाकुंभ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संगम की रेती पर चार हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में महाकुंभ बसाया जाएगा। 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन के अनुमान के आधार पर महाकुंभ का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। महाकुंभ बसाने के लिए टिन टेंटेज से लेकर गंगा पर बनने वाले पांटून पुलों तक का खाका खींच लिया गया है। शनिवार को मंडलायुक्त कार्यालय के गांधी सभागार में महाकुंभ को दिव्य-भव्य बनाने के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई।
मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने सबसे पहले कुंभ -2019 के अनुभवों को साझा किया। पुराने अनुभवों के आधार पर महाकुंभ- 2025 की उन्होंने कार्य योजना प्रस्तुत की। आगामी महाकुंभ में पिछले कुंभ से डेढ़ गुना अधिक भीड़ के आने के अनुमान के आधार पर मेला क्षेत्र के विस्तार का खाका प्रस्तुत किया गया। पार्किंग एरिया को 1200 हेक्टेयर से बढ़ाकर 1800 हेक्टेयर करने का प्रस्ताव दिया गया।
[ad_2]
Source link