[ad_1]
![प्रेमिका के लिए छोड़ा धर्म: मंदिर में शादी करने गया, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, फिर भी करता रहा एक ही जिद Leaving his religion in Rampur s Bilaspur a young man insisted on marrying girl](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/05/11/750x506/sakataka-tasavara_1683823453.jpeg?w=414&dpr=1.0)
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
धर्म बदलकर मंदिर में शादी करने पहुंचे युवक को मौके पर पहुंचे कुछ लोगों ने रोक लिया और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने युवक-युवती को हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में पुलिस ने दोनों को परिजनों को सौंप दिया। वहीं सोमवार को युवक महिला के साथ एसडीएम के पास पहुंचा और अधिकारी से शादी कराने की अपील की। एसडीएम ने उच्चाधिकरियों से बात करने की बात कही है।
[ad_2]
Source link