[ad_1]
गोरखपुर समाचार
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
मऊ जिले के उमेश के सिर पर प्रहार कर हत्या की गई थी। हत्या के बाद शव के निचले हिस्से को जलाया गया था। इसके बाद शव को बेलीपार इलाके के कनईल-कसिहार बंधे पर फेंक दिया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पुष्टि के बाद पुलिस ने जांच तेज कर दी है।
उधर, पत्नी ने बताया है कि वह एक महीने पहले कर्ज लेकर सऊदी कमाने भी गया था, लेकिन फिर लौट आया था। अब पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि मऊ से उसे यहां पर कैसे लाया गया, क्योंकि हत्या करने के बाद शव को लाकर तो फेंका जा सकता है, लेकिन साइकिल लेकर आना गले के नीचे नहीं उतर रहा।
पुलिस ने आसपास चले रहे निर्माण कार्य वाले जगह पर भी जाकर उमेश के बारे में जानकारी जुटाई है, क्योंकि वह राजमिस्त्री का काम करता था। फिलहाल, पुलिस के हाथ खाली हैं और अब मोबाइल के सीडीआर पर जांच की दिशा टीकी है।
इसे भी पढ़ें: ब्रह्मास्त्र से होगी अपराधियों की ऑनलाइन निगरानी, वीडियो कॉल से जांचेंगे लोकेशन
[ad_2]
Source link