[ad_1]
![बाढ़ का अलर्ट: बरेली में उफनाई रामगंगा... बदायूं को जोड़ने वाले पुल का संपर्क मार्ग बहा; फसलें जलमग्न Flood alert in Bareilly due to increase in water level of Ramganga river](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/13/flood_1694564099.jpeg?w=414&dpr=1.0)
पुल का संपर्क मार्ग बहा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में बीते चार दिन हुई भारी बारिश और बैराज से रामगंगा नदी में 1.28 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद जलस्तर खतरे के निशान तक पहुंच रहा है। तटवर्ती इलाकों में जलभराव की स्थिति है। बाढ़ की आशंका से ग्रामीणों को चेतावनी जारी कर नदी से दूर रहने के लिए कहा गया है।
बाढ़ खंड के एक्सईएन राजेंद्र कुमार के मुताबिक पिछले चार दिन में बरेली में 91 मिमी, मुरादाबाद में 225 मिमी बारिश हुई है। नदियों में जलप्रवाह बढ़ने से 48 घंटे के भीतर खो बैराज से 83 हजार, गोला बैराज से 22 हजार और कोसी से 23 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने से कटघर मुरादाबाद का जलस्तर बढ़ रहा है। इससे बरेली के चौबारी घाट पर रामगंगा नदी का जल स्तर दो मीटर गेज बढ़ गया है।
मुरादाबाद में जलप्रवाह नियंत्रित नहीं हो सका है। सोमवार शाम को रामगंगा नदी का जलस्तर 159.3 मीटर गेज था जो मंगलवार शाम चार बजे तक 161 मीटर गेज दर्ज हुआ। 162.07 मीटर गेज पर जलप्रवाह होने से अलर्ट और 163.07 मीटर गेज पर खतरा रहेगा।
[ad_2]
Source link