[ad_1]
रामपुर। प्रदेश स्तरीय विद्युत नियामक विधायी समिति के चेयरमैन ने सोमवार को विकास भवन में बैठक की। बिजली चोरी रोकने और कनेक्शन बढ़ाने पर जोर दिया गया। साथ ही जो भी शिकायतें अब तक मिली है उनके निस्तारण न होने पर अधिकारियों से जबाव-तलब किया गया। इसके अलावा अन्य 26 बिंदुओं को लेकर चर्चा की गई। विकास भवन में आयोजित समिति की बैठक में पहुंचे समिति के चेयरमैन जयपाल सिंह का भव्य स्वागत हुआ। बैठक में प्रमुख रूप से बिजली चोरी रोकने और कनेक्शन बढ़ाने पर जोर दिया गया। इस दौरान समिति के चेयरमैन और एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि बिजली चोरी काफी अधिक बढ़ गई है। खासतौर पर रात्रिकालीन बिजली चोरी काफी बढ़ रही है। जिसको रोका जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में 63 हजार कनेक्शन रामपुर में कम हैँ, यदि इन कनेक्शनों को लोगों को आवेदन के बाद बिना किसी झंझट के दे दिया जाए तो बिजली चोरी पर लगाम लग सकेगी और राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी।
उन्होंने बताया कि इसके लिए जरूरी है कि सभी लोग मिलकर कनेक्शन बढ़ाने में अपना योगदान दें। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिजली विभाग की टीम जो छापेमारी के लिए जाती है वह लोगों को उलझाकर न रखें, दो घंटे के अंदर एफआईआर दर्ज करे। साथ ही कहा कि सूर्यास्त के बाद और सूर्योदय से पहले चेकिंग न की जाए। इसके अलावा उन्होंने राजस्व बढ़ाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि लाइन लॉस को कम करना सबसे जरूरी है। पूरी टीम को इसमें लगना चाहिए। इस मौके पर समिति के सदस्य एमएलसी कुंवर महाराज, जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, डीएम रविंद्र कुमार मांदड़, अधीक्षण अभियंता राजीव गर्ग, डीसीबी के चेयरमैन मोहन लाल सैनी, मिलक चेयरमैन दीक्षा गंगवार, पंकज लोधी, मोहन लोधी, अजय तिवारी आदि मौजूद रहे।
आवेदनकर्ता की शिकायत कर अधीक्षण अभियंता से सवाल-जबाव
बैठक में जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि दो साल पहले एक शिकायतकर्ता जब्बार अली की शिकायत थी कि उसको कनेक्शन नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने इस पर अधीक्षण अभियंता राजीव गर्ग से जवाब तलब किया। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को बार-बार न दौड़ाया जाए। समस्याओं का प्रमुखता से निस्तारण करें।
[ad_2]
Source link