[ad_1]
गोरखपुर समाचार
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
गोरखपुर जिले में सुबह की सैर करने वाले बुजुर्गों को अंकल, आंटी कहकर रोकने और फिर बातों में उलझाकर खुद को बेटे या रिश्तेदार का दोस्त बताकर गहनों की जालसाजी करने वाले बुलेट वाले जालसाज को शनिवार की रात में पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने नौ सोने की चेन व एक जोड़ी कंगन को बरामद कर लिया।
आरोपी नौ महीने से पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। पुलिस के अनुसार, वह एक या दो वारदात करने के बाद गुजरात जाकर फल का पिकअप चलाने लगता था। जब लौटता को घर पर रहने के दौरान बुलेट व जावा बाइक से जालसाजी करता था।
आरोपी की पहचान खजनी के जैतपुर, सहजुपार निवासी सुरेंद्र तिवारी के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपी के बारे में एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर व एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने रविवार को पुलिस लाइंस में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें: देवरिया में हादसा: हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से दो कावड़ियों की मौत, दो झुलसे
[ad_2]
Source link