[ad_1]
![बेरहम शिक्षक: चीखता रहा मासूम...वह डंडे बरसाता रहा, मजह इस बात पर थर्ड डिग्री जैसी यातना; थाने पहुंचा मामला Teacher brutally thrashes child for not doing homework in Agra](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/07/25/750x506/shakashhaka-ya-kasaii-cakhata-raha-masamavaha-dada-brasata-raha_1690292219.jpeg?w=414&dpr=1.0)
शिक्षक या कसाई: चीखता रहा मासूम…वह डंडे बरसाता रहा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में शिक्षक की पिटाई की हैरान करने वाला मामला सामने आया है। शिक्षक ने बच्चे को इस कदर पीटा कि उसकी पूरी पीठ पर सिर्फ डंडे के निशान नजर आ रहे हैं। इससे आक्रोशित परिजन बच्चे को लेकर थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बच्चे की पीठ दिखाकर शिक्षक का करानामा बताया। आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
मामला पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अरनोटा गांव का है। यहां स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष की क्रूरता से बच्चे परेशान हैं। यहां कक्षा आठ में पढ़ने वाला छात्र हिमांशु (12) वर्ष निवासी-गांव अरनोटा, थाना बसई अरेला मंगलवार को स्कूल पहुंचा। वह अपना होमवर्क करना भूल गया था। इस पर शिक्षक आशीष ने हरे डंडे से छात्र की जमकर पिटाई की। उसकी पीठ डंडों के निशान से लाल पड़ गई।
यह भी पढ़ेंः- VIDEO: MP के बाद आगरा में पेशाब कांड, लहूलुहान युवक के मुंह पर दबंग ने पहले किया पेशाब…फिर पकड़वाए पैर
[ad_2]
Source link