Our Social Networks

मणिपुर में हथियार लूटने की कहानी: 45 गाड़ियों में 500 उपद्रवी; ले गए 500 AK, LMG, INSAS, MP5 और 22000 गोलियां

मणिपुर में हथियार लूटने की कहानी: 45 गाड़ियों में 500 उपद्रवी; ले गए 500 AK, LMG, INSAS, MP5 और 22000 गोलियां

[ad_1]

Manipur Violence arms robbery 500 miscreants in 45 vehicles 500 AK LMG INSAS MP5 22000 bullets Robbed

Manipur Clash
– फोटो : Social Media

विस्तार


मणिपुर में तीन अगस्त की सुबह बिश्नुपुर जिले के नरसेना में स्थित इंडिया रिजर्व बटालियन ‘आईआरबी’ 2 के हेडक्वार्टर से लगभग 500 उपद्रवियों ने 400 से अधिक घातक हथियार लूट लिए हैं। 45 गाड़ियों में सवार होकर और पैदल आए उपद्रवियों की कुल संख्या 500 रही थी। इस लूट को अंजाम देने में केवल 30 मिनट लगे। उपद्रवियों ने 22000 से अधिक गोलियां भी लूट ली। इसके अलावा जो घातक हथियार लूटे गए हैं, उपद्रवी बड़ी संख्या में उनकी मैगजीन भी साथ ले गए। 

पुलिस के मुताबिक, ये सुबह पौने दस बजे की घटना है। सुरक्षा बलों ने उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए 327 राउंड फायर किए। आंसू गैस के बीस गोले छोड़े गए, मगर उपद्रवियों का रास्ता नहीं रोका जा सका। सवाल उठता है कि मणिपुर में अधिकांश हिस्सों में सेना, असम राइफल, अर्धसैनिक बल और लोकल पुलिस की तैनाती के बावजूद उपद्रवी, आसानी से हथियार लूटने में कामयाब हो जाते हैं। 

मणिपुर में तीन मई से जारी हिंसा पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। सात मई से पहले जो हिंसा हुई थी, उसमें करीब 46 सौ हथियार लूटे गए थे। उनमें एके 47, एलएमजी, इनसास और कार्बाइन जैसे घातक हथियार भी शामिल हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में अपने तीन दिवसीय दौरे के दौरान उपद्रवियों से अपील की थी कि वे बिना किसी देरी के लूटे गए हथियार जमा करा दें। इसके बाद तलाशी होगी और जिन लोगों के पास हथियार मिलेंगे, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। अभी तक करीब 1200 हथियार ही वापस आ सके हैं। मणिपुर में तीन दर्जन स्थानों से हथियार लूटे गए थे। 






[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *