[ad_1]
![मथुरा में बड़ा हादसा: राधा अष्टमी पर दर्शन करने आए दो श्रद्धालुओं की मौत, सीएम योगी ने दुख जताया Radha Ashtami 2023 Crowd in Barsana elderly woman and man died](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/19/harayal-taja-mahatasava-brasana-ma-ldal-ja-na-brasaii-kapa-vashhabhana-nathana-ka-savaranae-hadal-ma-jhalya-ga_1692447604.jpeg?w=414&dpr=1.0)
बरसाना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के मथुरा के बरसाना में राधा अष्टमी पर दो श्रद्धालुओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। भीड़ के दबाव के कारण मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने मौत के पीछे बीमारी होने का दावा किया है। वहीं, प्रशासन ने भी स्पष्ट किया है कि दोनों ही श्रद्धालुओं की मौत बीमारी से हुई है। भीड़ के दबाव से किसी की मौत नहीं हुई है। मृतकों में बुजुर्ग महिला श्रद्धालु इलाहाबाद की रहने वाली है। वहीं, दूसरे बुजुर्ग मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख प्रकट किया है।
[ad_2]
Source link