[ad_1]
Kamalnath
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन करने कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शनिवार को दिल्ली में हुई। इसमें विधायक, लगातार हारने वाले 66 विधानसभा क्षेत्रों के अलावा उन सीटों के प्रत्याशियों के नाम पर अंतिम निर्णय हुआ, जहां एक ही नाम है। अगले 8 से 9 दिनों में पहली सूची के 140 से अधिक सीटों के प्रत्याशियों के नाम का एलान हो सकता है।
बैठक के बाद कमलनाथ ने कहा कि आज सीईसी की बैठक हुई है। अभी कोई फैसला नहीं हुआ। यह फैसला छह-सात दिनों में हम करेंगे। लगभग 140 सीट पर चर्चा हुई। सबके सुझाव सुनकर फिर बैठक बुलाएंगे और फैसला करेंगे।
कांग्रेस पार्टी के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची 8-9 दिन बाद आएगी। दिल्ली में कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 130-140 सीटों पर चर्चा हुई है। आने वाले कुछ दिनों में इनकी घोषणा हो सकती है, जबकि 40 से ज्यादा सीटों पर तीन लोगों के नाम होने के कारण इन पर कोई निर्णय नहीं हो सका है। समिति ने अगली बैठक में सिंगल नाम की सूची लेकर आने के निर्देश दिया। अगली बैठक में इन नामों पर चर्चा होगी।
सूत्रों ने कहा कि कुछ नामों पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। फिर से बैठक होगी। इसमें प्रत्याशियों का एलान किया जाएगा। इस बार पार्टी ने हर विधानसभा सीट पर कई स्तर पर सर्वे कराया है। प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी साफ कर चुके हैं कि इस बार किसी की सिफारिश पर टिकट नहीं मिलेगा। टिकट केवल जीतने वाले उम्मीदवार को ही दिया जाएगा। माना जा रहा है कि कांग्रेस भी विधानसभा चुनाव के लिए अपने दिग्गजों को मैदान में उतार सकती है। वहीं, कमलनाथ के भी विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं। 2018 में कमलनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद चुनाव लड़ा था।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गठित कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी ने पिछले महीने दो दिनों की बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया था। राज्य में विधानसभा की कुल 230 सीट हैं। मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।
[ad_2]
Source link