[ad_1]
![महिला आरक्षण: कभी इसकी प्रति फाड़ी गई, कभी हाथापाई की नौबत आई, 27 साल में कब कैसे हंगामे की भेंट चढ़ा विधेयक Women's Reservation: earlier which parties opposed bill and who supported it](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/20/mahal-aarakashhanae-vathhayaka_1695220467.jpeg?w=414&dpr=1.0)
महिला आरक्षण विधेयक
– फोटो : AMAR UJALA
विस्तार
नारी शक्ति वंदन विधेयक बुधवार को लोकसभा में पास हो गया। गुरुवार को इस पर ऊपरी सदन यानी राज्य सभा में चर्चा हो सकती है। इससे पहले 2010 में राज्यसभा में महिला आरक्षण से जुड़ा विधेयक पास हुआ था, लेकिन लोकसभा में पास नहीं हो सका था। लोकसभा मे ंपहली बार महिला आरक्षण से जुड़ा कोई बिल पास हुआ है।
बीते 27 साल से महिला आरक्षण विधेयक को पास कराने की कई कोशिशें हो चुकी हैं। कई बार इससे जुड़े बिल और विरोध के कारण गिर गए। लिहाजा हमें जानना चाहिए कि पहले कब-कब महिला आरक्षण विधेयक लाए गए? ये विधेयक क्यों पारित नहीं हुए? समर्थन में कौन और विरोध में कौन था?
[ad_2]
Source link