Our Social Networks

महिला की नृशंस हत्या: अर्धनग्न हाल में मिली लाश, दूर पड़े थे कपड़े, चेहरा कूंचा था… हाथ पर लिखे थे ये शब्द

महिला की नृशंस हत्या: अर्धनग्न हाल में मिली लाश, दूर पड़े थे कपड़े, चेहरा कूंचा था… हाथ पर लिखे थे ये शब्द

[ad_1]

Brutal murder of woman in Bareilly Dead body was found clothes were lying far away

Bareilly Murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बरेली के शाही थाना क्षेत्र में बीते दिनों तीन महिलाओं की हत्या की तर्ज पर फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में भी एक महिला (45) की नृशंस हत्या कर दी गई। गुरुवार को महिला का अर्धनग्न हालत में शव पनवड़िया के जंगल में एक खेत में पड़ा मिला। दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। महिला की पहचान नहीं हो सकी है। 

वहीं महिला की हत्या के पीछे लोग सीरियल किलर होने की आशंका जता रहे हैं। पनवड़िया से पूर्व दिशा में चकमार्ग के पास चरी के खेत में सुबह ग्रामीणों ने महिला का शव देखा। साड़ी के एक छोर से गला कसा था। साड़ी का कुछ हिस्सा शरीर के निचले हिस्से पर था। ब्लाउज आस्तीन में फंसा था। कुछ कपड़े दूर पड़े थे। 

चेहरा कूंचा हुआ और झुलसा था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। फिर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। ग्रामीणों ने बताया कि महिला का गला और चेहरे पर वार करके पहचान मिटाने का प्रयास किया गया है। 

हालांकि, पुलिस का कहना है कि शव दो दिन पुराना होने की वजह से ऐसी हालत हुई है। कीड़ों ने गला और चेहरा जख्मी कर दिया है। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी क्राइम मुकेश कुमार, सीओ हर्ष मोदी ने मौका मुआयना किया।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *