[ad_1]
![मुरादाबाद: एक घंटे की तेज बारिश से प्रमुख मार्गों पर जलभराव, सड़कों पर यातायात ठप, कई जगहों पर बिजली गुल Waterlogging major roads due heavy rains Moradabad, traffic stalled roads](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/06/750x506/moradabad-rain_1691339004.jpeg?w=414&dpr=1.0)
नवाब पुरा रोड पर झमाझम बारिस के बाद भरा सड़क पर भरा बारिस का पानी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद में रविवार शाम को तेज बारिश हुई। करीब एक घंटे तक झमाझम पानी बरसा। जिससे शहर की नाला, नाली सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई। निकास अभाव में स्टेशनरोड, ताड़ीखाना रोड, जेल रोड, बुधबाजार समेत शहर के कई अन्य प्रमुख मार्गों के अलावा कई मोहल्ले की सड़कें ताल तलैया बन गईं।
इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। रविवार सुबह से मौसम साफ रहा। शाम करीब चार बजे काले बादल छा गए। थोड़ी देर बाद झमाझम बारिश होने लगी। तेज बारिश के कारण निकास अभाव में शहर के फव्वारा चौक, जेल रोड, ताड़ीखाना-गुरहट्टी मार्ग, रेलवे स्टेशन से पीतलनगरी बस स्टेशन तक कई स्थानों पर सड़क पर एक से दो फिट तक पानी भर गया।
शहर के सदर पशु अस्पताल परिसर में भी जल भराव हो गया। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई। बारिश बंद होने के बाद इन प्रमुख मार्गों से धीरे-धीरे पानी तो कम हो गया, लेकिन नाली की कीचड़ मार्ग पर आ जाने के कारण लोगों को आवागमन में काफी दिक्कत हुई।
कॉलोनी-मोहल्लों की सड़कों का हाल और भी बुरा रहा। लाइनपार पैपटपुरा निकट सब्जीमंडी मार्ग पर अमर सिंह के मकान से नन्हें के मकान तक निकास अभाव में बारिश का पानी सड़क पर भर जाने से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया। लोगों ने इसकी शिकायत नगर निगम व क्षेत्रीय पार्षद से भी की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका।
इसके अलावा वार्ड-12 के मोहल्ले देहरी गांव और सरस्वती विहार की सड़कों पर बारिश का पानी दो फिट तक भरा रहा। कमोवेश यही स्थिति शहर के मोहल्ला चक्कर की मिलक, झब्बू का नाला, किसरौल, लाजपतनगर, कांठ की पुलिया समेत कई मोहल्लों में जल भराव हो गया। इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हुई।
[ad_2]
Source link