[ad_1]
![मुरादाबाद डीएम के कड़े तेवर: तीन डिप्टी कलेक्टरों का कार्यक्षेत्र बदला, विनय पांडेय को एसडीएम सदर का चार्ज Moradabad: Area of work three deputy collectors changed, Vinay Pandey given charge of SDM Sadar](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/09/08/dm-moradabad-manvendra-singh_1694180815.jpeg?w=414&dpr=1.0)
मुरादाबाद कलेक्ट्रेट का निरीक्षण करते डीएम मानवेंद्र सिंह
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिले के नए जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने तीन डिप्टी कलेक्टरों का कार्यक्षेत्र बदल दिया है। आदेश के अनुसार विनय पांडेय को एसडीएम सदर बनाया गया है। अभी तक वह नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय के पद पर काम कर रहे थे। एसडीएम सदर मनी अरोड़ा को अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम बनाया गया है। डिप्टी कलेक्टर राजबहादुर सिंह को एसडीएम बिलारी का चार्ज दिया गया है।
बिलारी एसडीएम का दायित्व आईएएस अजय कुमार गौतम के पास था। उनका दूसरे जिले में तबादला हो गया है। इससे पहले डीएम ने सुबह करीब दस बजे चारों तहसीलों के कार्यालयों में कॉल किया लेकिन किसी तहसील का फोन नहीं उठा। अधीनस्थ अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाराज डीएम ने चारों एसडीएम से इस मामले में स्पष्टीकरण मांगा है।
डीएम को सूचना मिली कि तहसील के अधिकारी सही समय पर कार्यालय में नहीं पहुंचते हैं। उन्होंने अधिकारियों के कार्यप्रणाली की जांच करने के लिए शुक्रवार सुबह दस बजे तहसील सदर, कांठ, बिलारी और ठाकुरद्वारा में काॅल किया लेकिन किसी तहसील का फोन नहीं उठ सका। घंटी बजती रही।
डीएम का मानना है कि यदि अधिकारी कार्यालय में मौजूद रहते तो कर्मचारी गायब नहीं होते हैं। अधिकारियों के नहीं रहने पर कर्मचारी भी मनमानी करने लगे हैं। इसी कारण किसी ने फोन नहीं उठाया। इस स्थिति में शीघ्र सुधार करना होगा।
अधिकारियों को समय पर कार्यालय पहुंचने और जनता की समस्याओं को सुनने के लिए उनके तौर तरीकों में बदलाव करना होगा। इस मामले में उन्होंने चारों एसडीएम से जवाब तलब किया है।
[ad_2]
Source link