Our Social Networks

मुरादाबाद: दुष्कर्म के आरोपी ने समझौते के लिए पीड़िता को धमकाया, भाकियू नेता के समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

मुरादाबाद: दुष्कर्म के आरोपी ने समझौते के लिए पीड़िता को धमकाया, भाकियू नेता के समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज

[ad_1]

Moradabad: Rape accused threatens victim compromise, case filed against three including Bhakiyu leader

यूपी पुलिस फाइल फोटो
– फोटो : amar ujala

विस्तार


मुरादाबाद की सिविल लाइंस पुलिस ने महिला की शिकायत पर दुष्कर्म के आरोपी भाकियू नेता सहित तीन के खिलाफ धमकी देने का केस दर्ज किया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। गलशहीद थाना क्षेत्र की महिला ने भाकियू नेता रणधीर सिंह समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कराया था।

इसमें पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो वर्तमान में जमानत मिलने के कारण बाहर हैं। महिला ने सिविल लाइंस पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 15 अप्रैल की सुबह 11:30 बजे वह कोर्ट में तारीख देखने के लिए आई थी। आरोप लगाया कि इस बीच आरोपी रणधीर सिंह उर्फ बब्लू अपने दो साथियों के साथ आ गया।

आरोपियों ने मुकदमे में समझौता करने के लिए दबाव बनाया। मना करने पर रणधीर सिंह और उसके दोनों साथियों ने धमकी देना दिया और उसे खींचकर ले जाने लगे। पीड़िता के अनुसार आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हुई तो आरोपी धमकी देते हुए भाग गए।

इस बारे में थाना प्रभारी सिविल लाइंस आरपी शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएगा। उसी के अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी।

[ad_2]

Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *