[ad_1]
![मुरादाबाद: मुलाकात के बाद इरम की युवक से मोबाइल पर होने लगी लंबी बात, अब नैनीताल के होटल में इस तरह मिला शव Moradabad Iram body found in Nainital hotel, police engaged in investigation](https://staticimg.amarujala.com/assets/images/2023/08/02/750x506/moradabad-police_1690968596.jpeg?w=414&dpr=1.0)
नैनीताल के होटल में मिला मुरादाबाद की विवाहिता का शव
– फोटो : संवाद
विस्तार
मुरादाबाद की इरम खान का शव नैनीताल के होटल में मिलने की गुत्थी उलझती जा रही है। परिजनों ने बताया कि उसकी शादी गुलजार के साथ हुई थी। दोनों की एक मुलाकात के बाद जान पहचान हुई थी। दरअसल नैनीताल के होटल के एक कमरे में मुरादाबाद की महिला पर्यटक का शव मिलने से हड़कंप मच गया था।
महिला का पति फरार है। पुलिस महिला की मौत को संदिग्ध मान रही है। रहमत नगर गली नंबर चार गुलामी रसूल मस्जिद मुरादाबाद निवासी इरम खान (32 ) अपने पति मो. गुलजार के साथ सोमवार को नैनीताल घूमने आई थी। दोनों यहां तल्लीताल स्थित नेशनल होटल के कमरा नंबर 202 में ठहरे हुए थे।
बताया जाता है कि मंगलवार दोपहर मो. गुलजार ने होटल कर्मियों से पत्नी की तबीयत खराब होने की बात कही और अस्पताल के बारे में जानकारी ली। इस पर होटल कर्मियों ने बीडी पांडे अस्पताल जाने की सलाह दी। इसी बीच मोहम्मद गुलजार होटल से कहीं चला गया। मंगलवार शाम पांच बजे महिला कमरे में बेसुध अवस्था में मिली।
पुलिस ने महिला के पति को फोन किया तो उसका फोन बंद मिला। होटल कर्मियों का कहना है कि यह दोनों छह साल से नैनीताल आ रहे थे और उन्हीं के होटल में ठहरते थे। सीओ विभा दीक्षित, एसओ रोहिताश सिंह सागर, एसआई संदीप नेगी व अन्य पुलिसकर्मियों ने लोगों से पूछताछ की।
सीओ विभा दीक्षित ने महिला की मौत को संदिग्ध बताया। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद महिला की मौत के कारणों का पता चलेगा। परिजनों ने इरम की हत्या का आरोप लगाते हुए पति को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
[ad_2]
Source link